अंबेडकर नगर, सितम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुलिस की सक्रियता से चोरी से पहले ही कर शातिर चोर गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस से उनके पास से चाबी के गुच्छे, लोहे का सरिया और अन्य सामान बरामद किया है। ताला बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह इस समय पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी इसी क्रम में अकबरपुर कस्बा चौकी इंचार्ज नेहा सिद्धार्थ की अगुवाई में रात में गश्त की जा रही थी। बताया जा रहा है कि नगर के बसपा कार्यालय से जौहरडीह मार्ग पर कनक हॉस्पिटल के पास कुछ लोग चौकी इंचार्ज को जमा दिखाई दिए। जिनसे जब पूछताछ शुरू की गई तो वह शातिर चोर निकले। ये चोर चोरी करने के लिये इकठ्ठा हुए थे। चौकी इंचार्ज कस्बा नेहा सिद्धार्थ ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के पास से चाभियों का गुच्छा और लोहे की सर...