उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। जल दोहन पर मिर्जा इंटरनेशनल की तीन यूनिटों पर प्रति यूनित चार लाख रुपए के हिसाब से 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। औचक जांच में सामने आई अनियमितता पर भूगर्भ जल विभाग की रिपोर्ट के बाद डीएम गौरांग राठी ने यह कार्रवाई तय की है। अधिनियम के अंतर्गत गठित टास्क फोर्स द्वारा जनपद में संचालित फर्म मेसर्स मिर्जा इंटरनेशनल की तीन यूनिटों जिसमें यूनिट 1, 2 व 11 में भूजल दोहन की अनियमितता पाई गई। औचक जांच के दौरान फर्म की यूनिट संख्या 2 व 11 में बगैर अनुमति से अवैध बोरवेल द्वारा भूजल दोहन करते पाया गया। साथ ही फर्म की यूनिट संख्या एक व दो में बोरवेल के सापेक्ष जारी अनापत्ति पत्र में दर्ज शर्तों का अनुपालन भी नहीं करते पाया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद द्वारा फर्म मेसर्स मिर...