गोपालगंज, अप्रैल 20 -- फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के पवार बतरहां गांव निवासी शफी आलम के खेत में लगी गेहूं की फसल को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी से काट लिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शफी आलम ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर भवानी छापर गांव के शिवजी भगत, राजन भगत, अशोक भगत और हरेंद्र भगत को नामजद आरोपित किया है। प्राथमिकी में शफी आलम ने बताया कि उन्होंने गांव के ही कन्हैया कुमार और विधवा पार्वती कुंवर से जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी। इसके बाद उक्त जमीन पर गेहूं की फसल बोई गई थी। आरोप है कि विवादित जमीन पर लगी फसल को चोरी की नीयत से रात के अंधेरे में काट लिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट थाने को सौंप दी। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि यह मामला भूमि विव...