अंबेडकर नगर, जून 21 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया बिरसिंहपुर में चोरी से दर्जनों पेड़ काटे जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गांव निवासी चंद्र प्रकाश पांडे ने भीटी थाने में दिए तहरीर में कहा है कि उनकी पुरानी बाग तथा जंगल है, जहां से सात लोग बड़े एवं पुराने पेड़ों को कुल्हाड़ी व आरा मशीन से काटा जा रहा था। पूछने पर बताया गया कि वह लोग ठेकेदार अनिल तिवारी और हेमंत शर्मा के कहने पर पेड़ काट रहे हैं। एक दिन पूर्व दो ट्राली लकड़ी गुपचुप तरीके से काट कर उठा ले गए थे। जब ठेकेदार से संपर्क किया गया तो ठेकेदार ने बताया कि सत्येंद्र पांडे, अंकित पांडे, जयप्रकाश पांडे तथा राम सिंह ने उसके हाथों पेड़ को बेच दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को हिर...