धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता लोगों की संपत्ति को निशाना बनाने वाले अपराध को गंभीरता से लें। संपत्ति मूलक अपराध से निजात पाने के लिए आदतन व पुराने अपराधियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तरह कार्रवाई करें। जिला पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भाष्कर ने गुरुवार को ये बातें कहीं। धनबाद पहुंचे आईजी ने यहां एसएसपी प्रभात कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि चोरी, छिनतई और लूट जैसे अपराध को रोकने के लिए ठोस रणनीति पर काम करें। जेल से बाहर आनेवाले अपराधियों पर निरंतर निगरानी रखें। सक्रिय गैंग पर नकेल कसें। आईजी ने धनबाद में संगठित अपराधियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर संतोष जताया। उन्होंने धनबाद पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि रंगदा...