बलिया, जून 29 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। एसओजी, उभांव और नगरा थाने की संयुक्त कारवाई में जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों के साथ ही चोरी के जेवरातों को खरीदने वाले सराफ को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस से घिरे बदमाशों ने गोली भी चलायी, जिसमें थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलहे, कारतूस, चोरी की दो मोटरसाइकिलें, सात मोबाइल और दो मंगल सूत्र बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को मीडिया के सामने इस बड़ी कार्रवाई का खुलासा किया। बताया कि नगरा थाना से सम्बन्धित बदमाशों की तलाश में सर्विलांस टीम के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, उभांव के इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद सिंह और नगरा थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक के साथ ही एसओजी प्रभारी अजय साहनी पुलिस बल के सा...