मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। त्योहारी सीजन में चोरी की घटनाओं पर लगाम के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। दशहरे के बाद से रात में गलियों में पैदल गश्त शुरू की जाएगी। एएसपी टाउन सुरेश कुमार ने इस संबंध मे सभी थानेदारों को निर्देश जारी किए हैं। इस नई व्यवस्था के तहत गश्ती दल को अपने साथ एक रजिस्टर रखना अनिवार्य होगा। इसपर उन्हें गश्त के दौरान मिले लोगों से हस्ताक्षर कराना होगा। यह कदम न केवल पुलिस की सक्रियता बढ़ाएगी, बल्कि आपराधियों पर दबाव भी बनाएगा। यह निर्णय पिछले साल दीपावली से लेकर छठ पर्व तक शहर के कई इलाकों में हुई चोरी की घटनाओं के मद्देनजर लिया गया है। पिछले वर्ष त्योहारी सीजन के दौरान बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाया था। इससे आमलोगों में भय की स्थिति बन गई थी। रजिस्टर में हस्ताक्षर पुलिस की जवाबदेही तय ...