औरैया, जुलाई 12 -- बांदा। संवाददाता नरैनी पुलिस ने चोरी के दो आरोपितों को तमंचा, बर्तन, कपड़े सहित 6100 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। ग्राम नहरी के रहने वाले राहुल ने 10 जुलाई को सूचना दी कि दो जुलाई को उनके घर में चोरी हो गई। वहीं, करतल निवासी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 24 जून को उनके घर में चोरी हुई। मुखबिर की सूचना पर ग्राम पोंगरी से पुलिस ने आरोपित नहरी निवासी लाला नट और उसके भाई बब्लू को गिरफ्तार किया। दोनों भाइयों ने दोनों चोरी की वारदातें कबूल कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...