मुजफ्फर नगर, मई 9 -- खतौली। पुलिस ने चोरी में वांछित चल रहे चोर को सामान समेत पकड़ लिया है। चोर ने दो दिन पूर्व गणेशपुरी निवासी राकेश पुत्र ओमप्रकाश की दुकान से दो बोरे कांटे की चम्मच के अलावा हजारों की नगदी चोरी की थी। इसके अलावा चोर ने भंगेला निवासी आस मोहम्मद पुत्र बाबू के घर से सोने चांदी के जेवरात के अलावा हजारों की नगदी भी चोरी की थी। दोनों घटनाओं में केस दर्ज कर चोर की तलाश की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया तो एक चोर की पहचान हुई। घटना के बाद से ही चोर फरार चल रहा था। खतौली प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा ने बताया कि चोर रजत उर्फ रज्जू पुत्र श्याम सिंह निवासी गणेशपुरी का रहने वाला है। चोर के पास से चोरी का सामान के अलावा हजारों की नगदी भी बरामद की है। पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया ह...