बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। किला पुलिस ने सीबीगंज सरनिया गौटिया निवासी बब्बू खां और स्वालेनगर निवासी शानू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को चंदननगर निवासी कांती देवी के घर में चोरी हो गई थी। चोर वहां से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। बब्बू और शानू को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया। उनके कब्जे से कुछ जेवरात, बर्तन और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...