हरिद्वार, जनवरी 15 -- पुराना रानीपुर मोड़ के पास मोबाइल फोन सर्विस सेंटर और टेलीकॉम कंपनी के स्टोर से लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ करने वाले आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस-सीआईयू की संयुक्त तीन टीमें गठित की गई हैं। शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं पुराने अपराधियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। घटना मंगलवार देर रात की है। पुराना रानीपुर मोड़ से आगे महाराजा बेकर्स के समीप स्थित साजन शर्मा के मोबाइल फोन सर्विस सेंटर और भाटिया कॉम्प्लेक्स में एक टेलीकॉम कंपनी के स्टोर में चोरों ने धावा बोल दिया था। आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से पहले सर्विस सेंटर को निशाना बनाया, जहां से लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल फोन और अन्य उपकरण चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने पास स्थित टेलीकॉम स्टोर में सेंध लगाकर हज...