मऊ, अगस्त 24 -- घोसी। कोतवाली क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी विमला देवी पत्नी बलवंत के घर में विगत 21 अगस्त की रात्रि में चोरों ने हजारों का सामान चुरा लिया था। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने रविवार की भोर में गांव के सिवान में स्थित कब्रिस्तान से चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र ने बताया कि कारीसाथ गांव के सिवान में स्थित कब्रिस्तान के पास से रविवार की भोर में तीन बजे चोरी के आरोपित उसी गांव के हरिंद्र, अरुण के साथ ही एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर दो पीतल के परात, एक समसंग टीवी, एक फूल का लोटा, एक इलेक्ट्रानिक पानी का मोटर, बिजली का बोर्ड एवं नायलान की रस्सी का टुकड़ा बरामद किया। तीन...