संभल, अक्टूबर 10 -- सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी में नाकाम रहने पर सभासद के घर में आग लगाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नशे में वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से सभासद के चचेरे भाई के घर से चोरी का सामान और ज्वलनशीन पदार्थ से भरी बोतल को भी बरामद किया है। नगर पालिका के वार्ड-14 के सभासद गगन वार्ष्णेय के घर सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगाई गई थी। लोगों ने दरवाजे को तोड़कर आग बुझाई थी, लेकिन आग लगने से घर में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया था। सभासद की पत्नी पल्लवी वार्ष्णेय और दोनों बेटियां बेसुध हो गई थीं। सभी का इलाज कराया गया। पीड़ित सभासद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि चोर ने उसके चचेरे भाई प्रखर वार्ष्णेय के घर चोरी की, फिर ग्रिल काटकर उसके घर में घुसकर चोरी करने...