संभल, मई 31 -- थाना बहजोई में वर्ष 2024 में तीन आरोपियों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद दोषियों को डेढ वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है और अर्थदंड से दंडित किया है। थाना बहजोई में वर्ष 2024 में राहुल निवासी गांव मऊ कठेर व लव कुमार निवासी काली मंदिर थाना बहजोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसकी सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन के अदालत में हो रही थी। शुक्रवार को दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने दोनों को डेढ वर्ष के कारावास की सजा सुनाई और 25-25 सौ रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है। वहीं कोतवाली में वर्ष 2024 में राधे निवासी ग्राम नरैनी थाना बिल्सी जनपद बदायूं के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शुक्रवार को कोर्ट ने दोषी को डेढ वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है औ...