अमरोहा, जुलाई 12 -- सैदनगली पुलिस ने क्षेत्र के गांव शब्दलपुर शर्की में हुई लाखों रुपये की चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। बीती चार जुलाई को गांव निवासी किसान अवनीश के घर से चोरों ने दो सोने के मंगल सूत्र, दो जोडी कुंडल, एक नाक का फूल, नोज पिन व चांदी की तीन जोडी पाजेब, एक गुच्छा, एक कूल्हा, एक जोड़ी हथफूल, 11 जोड़ी बिछुआ समेत करीब ढाई लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिए थे। अवनीश की पत्नी कविता ने 10 जून को अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गांव निवासी शेखर पुत्र राजेंद्र व चंदन पुत्र सुभाष को गिरफ्तार किया। सीओ दीप कुमार पंत ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों क...