लखनऊ, मई 13 -- मड़ियांव के आईआईएम रोड स्थित रायपुर में पड़ोसी ने सोमवार देर रात चोरी के आरोप में बंधक बनाकर रितेश रावत उर्फ समीर (16) की पिटाई कर दी। चीख पुकार सुन पिता बेटे को छुड़ाकर घर ले आए। तड़के किशोर ने साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। यह आरोप लगा मां ने मड़ियांव थाने में पड़ोसी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। साड़ी के बने झूले से लगा ली फांसी आईआईएम रोड रायपुर स्थित घर में ड्राइवर सरोज रावत परिवार के साथ रहते हैं। सरोज के मुताबिक बेटा रितेश भिठौली स्थित एक निजी कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था। सोमवार देर रात 12 बजे लाइट चली गई। रितेश छोटी बहन शिवांगी के साथ घर के बाहर टहलने चला गया। कुछ देर बाद बेटी घर आ गई। रितेश घर के बाहर टहल रहा था। काफी देर तक वापस नही लौटने पर उसे खोजने बाहर निकले तो पड़ोसी सतेन्द्र उर्...