मधुबनी, मार्च 2 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के दुर्गौली गांव के ताराकांत मिश्र के घर 24 फरवरी की रात हुई भीषण चोरी मामले में पुलिस सबूत खंगालने में जुटी है। घटना के संभावित समय को मानते हुए मोबाइल लोकेशन का भी तकनीकी सेल के माध्यम से खंगाला जा रहा है। छुट्टी से लौटने के बाद पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शानिवार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच में जुटी गई है। केस के आईओ अभिषेक कुमार ने बतााया कि पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच में जुटी है। अगल-बगल के लोगों से की जा रही बातों से कुछ बातें सामने आयी है जिसके आधार पर भी जांच की जी रही है। पुलिस ने मामले को शीघ्र उद्भेदन कर लेने की बात बताई है। इधर छह दिनों बाद भी पुलिस का किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...