गया, सितम्बर 14 -- बोधगया स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में महिला श्रद्धालु से पर्स चोरी में करने में गिरफ्तार आठ आरोपितों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पिछले कुछ दिनों से सभी आरोपी पिंडदानी के भेष में चोरी-पॉकेटमारी की घटना को अंजाम देने में लगे थे। जेल भेजे गए आरोपितों में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मोतीगंज का रहने वाला धर्मेंद्र वर्मा, विनोद कुमार, धनश्याम वर्मा, मनकापुर का संजय कुमार, आकाश कुमार वर्मा, धानेपुर का रामफेर वर्मा, बजीरगंज का शिव कुमार और एक अन्य आरोपित शामिल हैं। नई दिल्ली की रहने वाली कविता देवी महिला श्रद्धालु जब शनिवार को श्री जगन्नाथ मंदिर पूजा-दर्शन कर रही थी। उसी दौरान उक्त महिला का पर्स एक चोर चोरी कर चलते बना। महिला की शिकायत पर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी तो उसमें चोर की करतूत कैद दिखा। उसके ब...