दरभंगा, नवम्बर 21 -- बेनीपुर। भरत चौक पर ज्वेलर्स व बर्तन दुकान में हुई चोरी मामले में बहेड़ा थाना के दो सअनि को कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने का आरोप में एसएसपी ने निलंबित किया है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि भरत चौक स्थित एक बर्तन व ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी मामले में जांच के अलावा एसडीपीओ बेनीपुर द्वारा अनुशंसा की गयी, जिसके आलोक में निलंबन की कार्रवाई हुई है। इसमें एक विधि व्यवस्था में तैनात थे, जबकि दूसरे पुलिस अधिकारी 112 पर ड्यूटी कर रहे थे। बहेड़ा निवासी दुकानदार अमरेश कुमार गुप्ता थाना में आवेदन देकर 18 अगस्त नवंबर की रात दुकान का शटर काटकर चोरी होने की जानकारी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...