हाजीपुर, सितम्बर 21 -- राघोपुर । संवाद सूत्र राघोपुर थाने की पुलिस में शनिवार को मोहनपुर पंचायत के लंका टोला गांव से चोरी मामले के एक फरार प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया। राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाने के एएसआई मोती पासवान ने मोहनपुर पंचायत के लंका टोला गांव से चोरी मामले के प्राथमिक अभियुक्त बिट्टू कुमार उर्फ बिट्टू पिता जगन्नाथ राय को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि 05 अगस्त 2025 को आरोपी बिट्टू कुमार व नीतीश कुमार ने मोहनपुर निवासी प्रेमजीत राय पिता स्व. सिताब राय के घर में रात्रि में घुसकर बक्सा, नगद रुपया आदि सामान चोरी कर ले गया था। प्रेमजीत राय ने बिट्टू कुमार एवं नीतीश कुमार के खिलाफ राघोपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराया था। इस कांड के आरोपी नीतीश कुमार को पूर्व में जेल भेज च...