पूर्णिया, जनवरी 23 -- रूपौली, एक संवाददाता।बिरौली बाजार स्थित अभिरुचि आभूषण केंद्र में हुई भीषण चोरी की घटना के एक महीना बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हर बिंदु पर सघन जांच कर रही है। मैनुअल जांच के साथ-साथ टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है। पुलिस यह दावा कर रही है कि जल्द ही इस मामले के उद्भेदन कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। आभूषण केंद्र में चोरी की वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया है, उससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि घटना में पेशेवर चोर गिरोह शामिल हो सकता है। चोरों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे का तार काटना और डीवीआर को साथ ले जाना, पहले से की गई रेकी की ओर इशारा करता है। गौरतलब है कि बीते 15 दिसंबर की देर रात चोर ...