देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर में चोरी के एक मामले को लेकर पुलिस एक नाबालिग लड़की और उसके माता-पिता से पूछताछ शुरू की है। जानकारी के अनुसार, नगर के बिलासी टाउन निवासी एक व्यक्ति के घर में एक महिला घरेलू कामकाज के लिए थी। महिला के साथ उसकी नाबालिग बेटी का भी घर आना-जाना था। उसी दौरान पीड़िता के घर से लाखों रुपए के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी हो जाने की बात सामने आई। चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए काम कर रही महिला पर संदेह जताया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर महिला से पूछताछ की। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को संकेत मिला कि घटना में महिला अकेली नहीं थी, बल्कि परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस जांच में नाबालिग बेटी और महिला के पति की भूमिका भी सामने आई है। उसी आधार पर पुलिस ...