सीतामढ़ी, जून 2 -- बैरगनिया,एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने सीतामढ़ी-शिवहर सहित कई जिला से बाइक की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो नेपाली सहित तीन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की दस बाइक को बरामद किया है। एसडीपओ सदर 1 रामकृष्ण ने बताया कि लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदात के बाद थाना को अलर्ट किया गया। इसी बीच थाना को जानकारी मिली कि चोरी की बाइक के साथ दो संदिग्ध है। जानकारी के आधार पर बैरगनिया थानेदार रामशंकर कुमार व पुलिस बल के साथ मसहा आलम रिंगबांध के पास से चोरी की एक बाइक के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। जिससे पूछताछ में सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर से बाइक चोरी करने के मामले का उद्भेदन हुआ। पुलिस ने चोरी की बाइक बीआर 30 एसी-6668, बीआर 06 अउ-3930, बीआर01 बीपी-9704, बीआर सीएफ-3617 सहित दस बाइक को बरामद कर लिया है। चो...