फतेहपुर, मई 15 -- बहुआ। ललौली थाने बरौहा गांव में सोते समय कूलर के पानी में नशीला पदार्थ डाल घर वालों को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिरों की तलाश में पुलिस की छापेमारी तेज है। पुलिस ने सुनील यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। बुधवार देर शाम पुलिस ने बरौहा गांव से एक और बहुआ से दो संदिग्ध को उठाया है। दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी है। इसके अलावा अब तक 10 से ज्यादा लोगों को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। वहीं बहुआ-गाजीपुर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख पुलिस शातिरों की तलाश कर रही है। बता दें कि सोमवार रात बरौहा निवासी विपिन सिंह, सुनील यादव और सोनू के घर से चोरों ने नगदी जेवर समेत करीब 20 लाख का सामान चोरी किया था। इसके अलावा गांव के सुमेर सिंह राठौर और लखन सिंह के यहां भी चोर घुसने के प्रयास में थे लेकिन ...