खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि मानसी जीआरपी ने चोरी मामले में गिरफ्तार दो व्यक्तियों को पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों की चोरी की गई पांच एंड्रॉयड तथा एक की पैड सहित छह मोबाइल के साथ मानसी स्टेशन एरिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में मानसी निवासी विक्रम कुमार व चौथम बलकुंडा के दिवाकर कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...