साहिबगंज, मई 18 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाकुडी के एक घर मे हुए चोरी के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगो पूछताछ के लिए थाना लाई। जानकारी के अनुसार बीते 12 मई 2025 की रात्रि बाकुडी के संजीव कुमार गुप्ता के बंद पड़े मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा घर मे रखे 100 चांदी के सिक्के, तीन चांदी के प्लेट, चार चांदी का कटोरा, पच्चीस हजार रुपए और घर के जमीन का दस्तावेज चोरी करली गयी थी।इसको लेकर मकान मालिक ने तीनपहाड़ थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कराया था।वही इस मामले में तीनपहाड़ पुलिस ने बाकुडी व आस पास के इलाकों में बीते रात्रि छापेमारी कर लगभग 7 से 8 लोगो को पूछताछ के लिए थाना लाई हैं।हलाकि थाना पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...