समस्तीपुर, मार्च 1 -- वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा गांव में भवन निर्माण विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश कुमार सिंह के बंद घर में हुई चोरी के मामले गुरुवार की देर शाम एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची। जो बारीकी से सभी चीजों का देखा। इसके बाद खोजी कुत्ता भी घर के पीछे से बांध तक गया वहीं वापस आ गया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान में जुटी हुई है। बता दे कि घर के रखबाली कर रहा नौकर मुनेश्वर महतो ने 27 फरवरी क़ो थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...