मुंगेर, अगस्त 18 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सिंधुवारिणी जलाशय योजना कार्यस्थल में बीते शनिवार को शटरिंग प्लेट चोरी मामले में एक चोर सहित कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को हवेली खड़गपुर झील पर सिंचाई के लिए बन रहे जटातरी गांव में सिंधुवारिणी जलाशय योजना के कार्यस्थल स्थित शिविर से चार शटरिंग प्लेट की चोरी को लेकर बैद्यनाथ निर्माण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लेबर ठेकेदार इंद्रजीत कुमार ने चार व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसमें समदा गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह का पुत्र गुड्डू कुमार को कर्मचारियों ने सेंटरिंग प्लेट के साथ मौके से धर दबोचा था और पुलिस को सौंप दिया था। जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं...