मुंगेर, दिसम्बर 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत बेलन बाजार में 25 नवम्बर को उपेन्द्र शर्मा के घर हुए लाखों रुपए के जेवरात व गहनों की चोरी मामले में पकड़ाए चोर लल्लू पोखर निवासी करण कुमार को शुक्रवार को जेल भेज दिया। जबकि करण कुमार की निशानदेही पर 3 और चोर की पहचान की गई है, तीनों फरार बताए जाते हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जबकि चोरी का जेवरात खरीदने के मामले में गुरूवार को हिरासत में लिए गए ज्वेलर्स पिता-पुत्र को किसी तरह का साक्ष्य नहीं मिलने के कारण रिहा कर दिया गया। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि गिरफ्तार चोर करण के स्वीकारोक्ति बयान पर चोरी मामले में 4 नामजद के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। करण कुमार को जेल भेज दिया गया है शेष 3 और चोर फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छ...