भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण करने का पुलिस का दावा फेल होता दिख रहा है। बबरगंज और बरारी के बाद इशाकचक में चोरी की बड़ी घटना हुई। इशाकचक थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी में रहने वाले रेलवे इंजीनियर वकील चौधरी के घर से चोर 10 लाख का सामान ले उड़े। घटना शुक्रवार को दिनदहाड़े घटित हुई। घटना को लेकर पीड़ित ने इशाकचक थाने में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि घर से कीमती आभूषण, महंगे कपड़े और नगदी की चोरी हुई है। उन्होंने बताया है कि शुक्रवार को वे और उनकी पत्नी काम से कार्यालय गए थे और इधर उनके घर में चोरी हो गई। शाम में वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाने पर पता चला कि भीषण चोरी हो गई है। इशाकचक थानेदार चंद्रशेखर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही ह...