बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- व्यवसायियों ने शहर में गश्त बढ़ाने की अपील की इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के पटना रोड में पुलिस ने शनिवार को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व्यवसायियों, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। व्यवसायियों ने कई सुझाव दिये। शहर में गश्त बढ़ाने व बैंकों के आसपास बेवजह घूमने वालों पर कड़ी नजर रखने की मांग की। हिलसा डीएसपी टू कुमार ऋषिराज ने कहा कि प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। साथ ही दुकानों के पास रौशनी की भी व्यवस्था करें। शहर व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ायी जाएगी। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। बैठक में इंस्पेक्टर जीतेन्द्र राम, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, व्यवसायी संजय साहू, राजेश खन्ना, उजाला सोनी, व...