फतेहपुर, अप्रैल 20 -- विजयीपुर। चार दिन पूर्व किशनपुर में एक दुकान से भूख लगने पर चोरी करते पकड़े गए दो मासूम बच्चे अब चोरी छोड़कर कलम पकड़ेंगे। एक सीआईएसएफ जवान ने दोनों बच्चों की प्रतिभा और क्षमता को पहचान उन्हें सही रास्ते पर लाने का फैसला किया है। शनिवार को दोनों का स्कूल में दाखिला कराया गया और जवान ने उनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने का जज्बा दिखाया है। किशनपुर कस्बे में चार दिन पूर्व एक दुकानदार फटेहाल दो मासूम बच्चों (इनमें एक चार दूसरा पांच साल का था) को पकड़ कर किशनपुर थाने लाया था। आरोप लगाया कि इन दोनों बच्चों ने दुकान से बिस्किट और चिप्स के पैकेट चुराए हैं। मामले में थानेदार दिवाकर सिंह ने जब बच्चों के घर फांकाकसी की कहानी सुनी और पेट की आग शांत करने के लिए चोरी की बात सामने आई तो उनके आंसू निकल पड़े। उन्होंने अपने टिफिन का खाना ...