मिर्जापुर, जुलाई 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता । विंध्याचल और एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी-छीनैती करने वाले अंतरजनपदीय गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी के आभूषण, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में एक भदोही जिले का आभूषण व्यवसायी और दो बाल आपचारी हैं। एएसपी सिटी नितेश सिंह रविवार को प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किए हैं। एएसपी सिटी ने बताया कि चील्ह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मवैया गांव निवासी कौशल सिंह ने 19 जुलाई को तहरीर दी कि विंध्याचल क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बहन का पर्स छीन लिया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। रविवार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग विंध्याचल के अकोढ़ी के पास मौजूद हैं। जो चोरी का सामान बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना ...