गंगापार, जुलाई 3 -- ग्राम सभा की भूमि पर बिना अनुमति लिए धार्मिक स्थल बना रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग स्थित सराय लिली उर्फ खोजापुर गांव के सरकारी नाले पर दुकान बना ली और उसके बाद ग्राम सभा की भूमि पर बिना अनुमति धार्मिक स्थल बना लिया। इन कार्यों में नगर पंचायत के कर्नलगंज मोहल्ले के आधा दर्जन से अधिक लोगों पर आरोप लगाए गए थे। उक्त के संबंध में सराय लिली उर्फ खोजापुर के विकास ने रईस अहमद, सईद अहमद, अब्दुल रशीद, शकील अहमद, मो.वसीम, मो.सलीम, तनवीर अलम व अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसमें दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार ...