पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पीलीभीत। जहानाबाद क्षेत्र के जगदीशपुर के पास सरकारी जमीन पर चोरी छिपे पेड़ काटने का मामला सामने आने पर वन एवं वन्यजीव प्रभाग की टीम ने लेखपाल से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही एसडीएम सदर को पूरी रिपोर्ट बना कर भेज दी है। मिलीभगत से जामुन के पेड़ों को काटने का मामला सामने आया था। प्रतिबंधित जामुन के पेड़ काटे जाने के मामले को दबाने का भी प्रयास किया। डीएफओ भरत कुमार डीके ने रेंजर विनी श्रीवास्तव को जांच कर रिपोर्ट देने का कहा है। रेंजर ने बताया कि मामला नाले के आसपास पेड़ कटान का है तो राजस्व संबंधी रिपोर्ट लेखपाल से मांगी है और एसडीएम सदर को अवगत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...