अमरोहा, अप्रैल 5 -- क्षेत्र में कई ईंट भट्ठे चोरी छिपे संचालित किए जा रहे हैं। शिकायत पर शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने अन्य विभागीय अफसरों के साथ ईंट भट्ठों पर छापामारी की। अहरौला तेजवन में संचालित ईंट भट्ठे को बंद कराया। दमकल टीम ने पानी से ईंट भट्ठे में लगी आग बुझाई। गौरतलब है कि एनजीटी के आदेशों को दरकिनार कर मंडी धनौरा क्षेत्र में 19 ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा था। इस बावत शिकायत प्रदूषण नियंत्रण विभाग स्तर पर की गई थी। शिकायत पर शुक्रवार को विभागीय टीम जेई आशीष शर्मा के नेतृत्व में गजरौला क्षेत्र के अहरौला तेजवन में संचालित ईंट भट्ठे पर पहुंची। हालांकि ईंट भट्ठे का संचालन नहीं हो रहा था लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह ही संचालन बंद किया गया है। टीम ने दमकल टीम को मौके पर बुलाकर भट्ठे में लगी आग को बुझवा दिया...