देवघर, मई 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू लाने को लेकर सीमावर्ती थाना क्षेत्रों से गाड़ियों की आवाजाही की सूचना लगातार मिल रही थी। ग्रामीणों के अनुसार, बालू लदी गाड़ियां चोरी-छिपे मोहनपुर क्षेत्र में प्रवेश कर रही थीं। सूचना के सत्यापन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि सीमावर्ती थाना क्षेत्रों से कुछ वाहन चालान लेकर आते हैं, लेकिन वे भी कभी-कभार ही मोहनपुर क्षेत्र में चोरी-छिपे घुसते हैं। इस पर मोहनपुर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लगातार छापेमारी अभियान चला रखा है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध बालू परिवहन पर पूरी नजर रखी जा रही है और बिना वैध दस्तावेज के किसी भी वाहन को क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अवैध खनन पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...