प्रयागराज, नवम्बर 11 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। एस‌ओजी और सराय‌इनायत पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को छिनैती करने वाले गिरोह के छह बदमाशों को सहसों इनर रिंग रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश बाइक, पर्स आदि चोरी-छिनैती कर अपने महंगे शौक पूरे करते थे। पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में अलबक्स पुत्र रहीस व दीपक बिंद पुत्र राधेश्याम निवासी बनी, अफसर अली पुत्र कल्लू निवासी चैनपुर, जावेद उर्फ चांद पुत्र मोहम्मद नियाज व राम मूरत पुत्र राजनेत निवासी मलावां थाना झूंसी, मंजय पासी पुत्र कल्लू निवासी जुड़ादानूपुर थाना सोरांव के कब्जे से पुलिस ने छिनैती- चोरी की दो मोटरसाइकिल, छह मोबाइल, एक अंगूठी तथा जावेद के पास से कारतूस और एक तमंचा बरामद किया। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ये बताया कि ये लोग वि...