संभल, दिसम्बर 22 -- जनपद में बीते दिनों चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं। सोमवार को जिलेभर के थानों की पुलिस ने उन लोगों को एएसपी कार्यालय पर बुलाया, जिनके मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी को मोबाइल सौंप दिए। चोरी या गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सीओ आलोक भाटी ने बताया कि बीते महीने भी करीब 50 लाख रुपए के मोबाइल बरामद कर लोगों को दिए गए थे, आज फिर से करीब 100 लोगों को उनके मोबाइल लौटाये गए हैं। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...