साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि। बाइक चोरी के मामले में एक युवक को बाइक के पार्ट्स के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन ने शुक्रवार को थाना प्रभारी कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को थाना क्षेत्र के कोयला बाजार में घूमते हुए देखा गया है । उक्त व्यक्ति को पकड़ने से बाइक बरामद हो सकता है। असल में थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले एक बाइक की चोरी हुई थी। उसकी बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। उधर, मामले का सत्यापन करते हुए पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कोयला बाजार में राधानगर थाना क्षेत्र के भूदेव टोला, के पिंटू सरकार उर्फ पिं...