देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर पुलिस ने भगवान टॉकीज के पास से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों के पास से चोरी की मोबाइल फोन, सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पकड़े गए युवकों में एक बिहार के कटिहार निवासी बताया जा रहा है, जबकि दूसरा जमुई का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर रोका गया। जांच के दौरान दोनों के पास मूल पहचान पत्र नहीं मिला, बल्कि उनके पास से फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए। पहचान पत्र की सत्यापन प्रक्रिया अभी जारी है, जिस कारण पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। हालांकि मामले को लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन चोरी के मोबाइल और फर्जी दस्तावेज मिलने के बाद पुलिस इस प्रकरण को गंभीरता से जांच रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...