श्रावस्ती, मार्च 19 -- कार्रवाई -एक महीने में आधा दर्जन स्कूलों में हुई चोरी -पुलिस लगातार कर रही थी चोरों की तलाश जमुनहा, संवाददाता। बीते एक महीने में मल्हीपुर व गिरंट थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन सरकारी स्कूलों में चोरी हुई है। बुधवार को पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से चोरी का लाखों रुपये का सामान बरामद किया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसोहना व ओदाही में बीते दिनों हुई चोरी का बुधवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। दो दिन पहले 17 मार्च की रात चोरों ने विद्यालय में चोरी की थी और हजारों का सामान पार कर ले गए थे। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और चोरी की तलाश की जा रही थी। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम शिकार...