औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- अंबा, संवाद सूत्र। रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव से चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष संजीत राम के नेतृत्व में रविवार की रात की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक डेहरी ऑन सोन के एक व्यवसायी का है और उसका मालिक औरंगाबाद शहर में रहता है। बीते 5 नवंबर की रात चालक बसंत कुमार सिंह, जो सड़सा गांव का निवासी है, ट्रक को गांव के पास सड़क किनारे खड़ा कर घर चला गया था। अगली सुबह जब वह लोडिंग के लिए पहुंचा तो ट्रक गायब था। चालक की लिखित शिकायत पर कांड दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने 72 घंटे के भीतर ट्रक को बरामद कर लिया और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि संदिग्ध से पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...