बलरामपुर, दिसम्बर 10 -- बलरामपुर, संवाददाता । जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए 174 स्मार्टफोन बरामद करने में पुलिस सफल रही है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र की पुलिस व साइबर थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी गए मोबाइलों को बरामद किया गया है। जल्द ही इन मोबाइलों को उनके स्वामियों को वितरित किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी ललिया/ साइबर क्राइम श्री डी0के0 श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में साइबर थाना पुलिस और महराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने आवश्यक तकनीकी कार्यवाही करते हुए इन स्मार्टफोनों को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की साइबर थाना पुलिस टीम यह कार्यवाही बलरामपुर पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस प्रयास से आमज...