मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- गोरौल। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रूसुलपुर कोरीगांव के शिक्षकों और बच्चों ने विद्यालय की चाहरदीवारी पर स्कूल से चोरी गए सामान का नाम लिखकर वापस करने का आग्रह किया है। संदेश में लिखा है चोरी बंद करो, विद्यालय की घंटी, पंखे, लोहे की ग्रिल, नल, स्विच वापस करो। गौरतलब है कि रूसुलपुर कोरीगांव पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर कोरीगांव में भीषण चोरी हुई थी। ग्रामीणों ने चोरी की घटना के विरोध में स्कूल के गेट पर मानव शृंखला बनाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...