देवघर, दिसम्बर 1 -- देवघर, प्रतिनिधि चोरों ने एक टोटो चालक की मोबाइल चोरी कर तीन दिनों बाद उसके खाते से 26 हजार रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया है। पीड़ित टोटो चालक शनिवार शाम साइबर थाना पहुंचा। मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित ब्रह्मदेव कुमार दास सीमावर्ती राज्य बिहार के जमुई जिले का निवासी है। वर्तमान में नगर के रांगा मोड़ में किराये के मकान में रहकर टोटो चलाता है। जानकारी के अनुसार, ब्रह्मदेव रोज़मर्रा के काम में व्यस्त था, उसी दौरान उसकी मोबाइल चोरी हो गयी। शुरुआत में केवल मोबाइल चोरी होने की जानकारी थी, लेकिन बाद में जब उसने अपने बैंक खाते की जांच की, तो होश उड़ गए। खाते से कुल 26 हजार रुपए गायब थे। यह देख पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाना में की। पीड़ित का कहना है कि मोबाइल चोरी होने के साथ ही चोरों ने उसके फोन में मौजूद...