लखनऊ, फरवरी 16 -- बिजनौर इलाके के गुलामखेड़ा में रहने वाले अंशू के घर से चोरी के मोबाइल बरामद होने पर दुकानदार और अन्य लोगों ने उसे रविवार को जमकर पीट दिया। अंशू की मां बचाने दौड़ी तो उसे भी पीटा, जिससे वह घायल हो गई। रामदुलारी को अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते दिनों परवर पश्चिम में रहने वाले मोसिन की दुकान से दो मोबाइल चोरी हो गए थे। दुकानदार और अन्य लोगों को गुलामखेड़ा में रहने वाले अंशू पर चोरी का शक था। सीसी कैमरे से भी इसकी पुष्टि हो गई थी। रविवार को मोसिन और कुछ अन्य लोग पहुंचे। उन्होंने अंशू के घर से चोरी के मोबाइल बरामद कर लिए। इसके बाद अंशू को पीटने लगे। शोर सुनकर उसकी मां रामदुलारी बचाने के लिए दौड़ी तो उन्हें भी लोगों ने पीटा। बवाल बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने समझाकर शांत करा दिया। रामदुलारी को अस्पताल ले जाया...