कटिहार, मई 27 -- कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र से चोरी गई बाइक के साथ दो आरोपियों को पूर्णिया बाल सुधार ग़ृह पुलिस ने भेज दिया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी हुई थी। चोरी गई बाइक की छानबीन के क्रम में पता चला कि थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला के ही दो किशोर द्वारा बाइक की चोरी की गई है। आरोपियों की पहचान करने के बाद आरोपियों के पास से बाइक को बरामद किया गया ।साथ ही आरोपियों को बाल सुधार गृह पूर्णिया भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...