अलीगढ़, दिसम्बर 21 -- खैर। अप्रैल माह में चोरी हुई बाइक का अचानक चालान होने का मैसेज मोबाइल पर आते ही बाइक स्वामी की परेशानी बढ़ गई। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली खैर में मुकदमा दर्ज कराया है। मगौला निवासी कालू कुमार पुत्र सुखदेव की बाइक 14 अप्रैल को चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट पहले ही कोतवाली खैर में दर्ज कराई जा चुकी थी। 29 अगस्त को अचानक चोरीशुदा बाइक के चालान का मैसेज मोबाइल पर मिलने से वह हैरान रह गया। पीड़ित का कहना है कि चोरी के बाद भी बाइक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे भविष्य में किसी गंभीर घटना की आशंका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ ने दरोगा ललित कुमार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए...