हापुड़, मई 29 -- कोतवाली पुलिस ने गांव गालंद में रोडी डस्ट की दुकान पर छापा मारकर चोरी के 50 कट्टे सीमेंट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की, वहीं उसके दो साथी फरार हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। सूचना मिली कि गांव गालंद रोड पर अर्पित रोडी डस्ट सप्लायर की दुकान पर चोरी के सीमेंट के कट्टे रखे हुए हैं। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्रॉली में रखे सीमेंट के कट्टों को चेक किया तो वे चोरी के निकले। इसके बाद दुकान मालिक गांव गालंद निवासी टीकम सिंह को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए। टीकम सिंह ने बताया कि गांव के मनोज ने बताया कि उसका दोस्त किशनपाल गाजियाबाद लोहा मंडी एक सीमेंट कंप...